Yoga Guru Baba Ramdev commented on Kerala CM statement and says they have seen the leaders of RSS closely. He added that the RSS isn't a terrorist or a Naxal organisation, they are a nationalist organisation and they would never do anything against the country. Watch this video for more details. <br /> <br />योगगुरू बाबा रामदेव का कहना है कि आरएसएस कोई आतंकी संगठन या नक्सली नहीं है वो वह एक राष्ट्रवादी संस्था है जो हमेशा देशहित में काम करती है | वह केरल के सीएम पिनाराई विजयन के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि संघ अवैध हथियार चलाने का प्रशिक्षण दे रही है | रामदेव ने कहा कि मैंने आरएसएस के नेताओं को नजदीक से देखा है आरएसएस एक आतंकवादी या नक्सल संगठन नहीं है | वे एक राष्ट्रवादी संगठन हैं और वे देश के खिलाफ कुछ नहीं करेंगे | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |